logo

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान बुद्ध को टेका मत्था

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार की सुबह महाबोधि मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) एवं सांसद केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। मंदिर के गर्भगृह वरीय पुजारी भिक्षु डॉ मनोज व डॉ दीनानंद ने सभी अतिथियों को पूजा कराया। साथ ही सभी भगवान बुद्ध को मत्था टेका। इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन कर कुछ पल साधना में व्यतीत करने के बाद सभी वरिष्ठ नेताओं ने गर्भगृह का परिक्रमा पूरा किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ओर से सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने पारंपरिक खादा भेंटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। दर्शन के उपरांत श्री खरगे ने कहा कि महाबोधि मंदिर में पूजा व दर्शन मेरे लिए अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। महाबोधि मंदिर की शांति और दिव्यता मन को गहराई तक स्पर्श करती है। मैं पुनः यहां आने की आकांक्षा रखता हूं। मंदिर के स्वागत कक्ष बीटीएमसी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) को महाबोधि का प्रतीक चिन्ह व बोधिपत्ता भेंट किया गया। मौके पर कांग्रेस के गया जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, बोधगया के प्रखंड अध्यक्ष रामजी मांझी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

12
1328 views