logo

सराईपाली(अमझर)लूटकांड का खुलासा - पुलिस ने फरार आरोपी को धरदबोचा, लूट का पूरा माल बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देशन पर ग्राम सराईपाली (अमझर) में हुई लूट की घटना के फरार आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का शत-प्रतिशत माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।प्रकरण में पीड़िता श्रीमती रमशीला चौहान, निवासी सराईपाली (अमझर), थाना सारंगढ़ द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर सोना, चांदी व नगदी राशि लगभग ₹6,00,000 की लूट की है।रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 583/25, धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।पूर्व में विवेचना के दौरान पुलिस ने सुकेश कुमार सिदार पिता धुराउ राम सिदार (उम्र 27 वर्ष)
पुरुषोत्तम सिदार पिता कान्ता प्रसाद सिदार (उम्र 26 वर्ष),
दोनों निवासी जोगीडीपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।पुलिस ने आगे की कार्रवाई में एक अन्य फरार आरोपी चंद्रभान सिदार पिता सीताराम सिदार, निवासी जोगीडीपा को दिनांक 07 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र मनहर, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक सत्येन्द्र बंजारे, चंद्रप्रकाश पाल, भुनेश्वर चंद्र, सुरेन्द्र पटेल, योगेश कुर्रे एवं अजय लहरे की प्रमुख भूमिका रही।

27
2561 views