logo

किसी महापुरुष के जीवन दर्शन से अपने बच्चे को करें जागरूक : हेमेन्द्र तोमर

लखनऊ : लिटिल मिलेनियम स्कूल के वार्षिकोत्सव धुन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि बच्चों के सार्थक जीवन के लिए अभिभावक संकल्प लें कि वह किसी अपने आदर्श महापुरुष के प्रति अपनी संतान को जागरूक करेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के वार्षिकोत्सव में न केवल माता पिता ही आएं बल्कि दादा दादी, नाना नानी और कुटुंब के अन्य रिश्तों के लोग भी आएं। स्थानीय बौद्ध संस्थान रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक समेत विभिन्न गतिविधियों में आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमेन्द्र तोमर ने बच्चों की प्रस्तुतियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग की प्रो प्रिया श्रीवास्तव, एकेटीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी विजय जोशी, समाजसेवी व पत्रकार पल्लव शर्मा व भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा प्रसाद सिंह (दुर्गा कृष्णा) एडवोकेट व लेखक के अलावा स्कूल की सेण्टर डायरेक्टर श्रीमती प्रतिभा बिसेन, चीफ कोऑर्डिनेटर लीना वर्मा, मैनेजर विमलेश कुमार समेत असंख्य अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम तथा देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम देख अभिभावकों व अतिथियों का मन मुग्ध हो गया।
विद्यालय के संस्थापक डॉ विक्रम बिसेन ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नन्हे बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने विद्यालय के गौरवपूर्ण दस वर्षों की पूर्णता पर विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं I

5
111 views