विशाल रोड शो कांग्रेस का
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक “विशाल रोड शो एवं आम सभा” की घोषणा की गई है।
मुख्य विवरण इस प्रकार हैं 👇
📅 तारीख: 09 नवम्बर 2025
🕙 समय: प्रातः 10 बजे से प्रारंभ
📍 स्थान: जैन तीर्थ ग्राम बटावदा से रोड शो प्रारंभ होकर मांगरोल पहुंचेगा
प्रमुख नेता
श्री अशोक गहलोत जी – पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मोहन प्रकाश जी – कांग्रेस महासचिव
श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी – पीसीसी अध्यक्ष
श्री तेलाराम गुर्जर जी – प्रदेश सचिव
श्री अशोक चौधरी जी – उपाध्यक्ष, पीसीसी
कांग्रेस प्रत्याशी
प्रमोद भाया – कांग्रेस प्रत्याशी, अंता-नांताौर विधानसभा
मार्ग
बटावदा → बुलई → पलसावा → काचरी → पचेर्डा → पचेरीकलां → साखनी → सखानी चौकी → राखेड़ा चौहान → भामू → गूंदलिया मुकनपुरा → बिठूला → मांगरोल
कार्यक्रम का समापन मांगरोल शहर में आमसभा एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा।
🗳️ जनता से अपील:
11 नवम्बर को “हाथ” के निशान पर वोट देकर कांग्रेस को विजय बनाएं।
आयोजक: जिला कांग्रेस कमेटी, बारां