
सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में जंबूरी प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में जंबूरी प्रतिभागियों हेतु दो दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। स्काउट भावना से ओतप्रोत यह शिविर पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हो रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश अग्रवाल (निदेशिका, सी.पी. विद्यालय समूह व संरक्षिका, स्काउट–गाइड) ने कहा कि “स्काउटिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास की सशक्त विधा है, जो सेवा और नेतृत्व की भावना का निर्माण करती है।”
मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”
उपनिदेशिका अंजू राजे ने इसे “भविष्य की मजबूत नींव” बताया।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि “स्काउटिंग जीवन जीने की एक कला है, जो आत्मविश्वास और सहिष्णुता सिखाती है।”
जिला कमिश्नर दिनेश वर्मा व जिला सचिव महेश चंद्र राजपूत ने स्काउटिंग को राष्ट्रप्रेम, सेवा और अनुशासन से जोड़ते हुए छात्रों को प्रेरित किया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन मुख्य प्रशिक्षक सर्वेश कुमार, डी.टी.सी. स्काउट योगेश कुमार व जिला गाइड कमिश्नर चमन शुक्ला ने किया।
जिले के विभिन्न विद्यालयों — मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, बी.पी. अग्रवाल पब्लिक स्कूल, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज आदि — से 100 से अधिक स्काउट–गाइड्स ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में पुष्पेंद्र शर्मा, सुनीता पांडे, गजेंद्र सिंह, अमन मनीला मैसी सहित कई स्काउट मास्टर्स का सहयोग रहा।
शिविर का समापन 9 नवंबर को राष्ट्रगान के साथ होगा। यह प्रशिक्षण आगामी डायमंड जुबली जंबूरी (20–29 नवंबर, लखनऊ) के प्रतिभागियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।