logo

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रशवित ने मारी बाजी, स्कूल में जश्न का माहौल

कुरूक्षेत्र,8 नवंबर । महावीर जैन पब्लिक स्कूल कुरूक्षेत्र के कक्षा तृतीय के होनहार छात्र रशवित ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता रोहतक, हरियाणा में आयोजित की गई थी, जिसमें 22 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रशवित ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रभावशाली मंच प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने रशवित को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता विद्यालय में दिए जा रहे संवर्धनात्मक और समग्र शिक्षा वातावरण का परिणाम है।

विद्यालय परिवार व उसके अभिभावकों ने रशवित की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

60
202 views