logo

कोटा सिटी राउंड टेबल 358 ने बंजारी विद्यालय में चार नए अध्ययन- कक्षों के निर्माण का भूमि पूजन किया।

कोटा। बारां जिले के छिपा बड़ौद ब्लॉक के ग्राम बंजारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोटा सिटी राउंड टेबल 358 द्वारा चार नए अध्ययन-कक्षों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह परियोजना लगभग 27 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।
राउंड टेबल 358 के अध्यक्ष उत्सव बाबेल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 400 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन है, जबकि केवल चार कक्षाएं ही संचालित हो रही थीं। विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विद्यालय अत्यंत आवश्यकता वाले संस्थानों में से एक पाया गया। इसीलिए संस्था ने इसे अपने सामाजिक उत्तरदायित्व परियोजना के रूप में चुना।
उन्होंने बताया कि यह राउंड टेबल 358 का बारां जिले में पहला प्रोजेक्ट है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एवं परियोजना प्रभारी रोहित जैन, पूर्वाध्यक्ष प्रांशूल कंजोलिया, सदस्य नमन बंसल और ऋषभ मेहता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

2
9 views