
स्वरांजलि ग्रुप एवं तारा संस्थान उदयपुर द्वारा वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान समारोह। 56 वरिष्ठ जन हुए सम्मानित
स्वरांजलि ग्रुप एवं तारा संस्थान उदयपुर द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित
स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज सेक्टर 14 स्थित मां द्रौपदी आनंद वृद्ध आश्रम में 56 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना गोयल एवं दीपेश मित्तल उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक श्री मोहन सोनी एवं श्री अलका जैन तथा अनीता शर्मा एवं मैनेजर श्री सतीश कलाल की मुख्य भूमिका रही, इस अवसर पर तारा संस्थान की ओर से स्वरांजलि ग्रुप का भी सम्मान करते हुए उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई इसके पश्चात स्वरांजलि के गायको ने अपने गीतों से स्वरलहरियां बिखेरी, थोड़े-थोड़े अंतराल से वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया, पुरुषों को पगड़ी और उपहरना तथा महिलाओं को शाल उपरणा ओढ़ाने के साथ ही सभी को सम्मान पत्र भेंट किये गए
सम्मान पाने वालों में श्री पीएस चौहान रिटायर्ड जज, श्री मोहन सोनी रिटायर्ड तहसीलदार, श्री दिनेश अग्रवाल रिटायर्ड एक्सइएन हाउसिंग बोर्ड, श्री पंकज जानी रिटायर्ड लेखा अधिकारी, श्रीमती चंद्रकांता बंसल रिटायर्ड प्राचार्या, श्री हीरालाल पालीवाल, श्री इकबाल खान, श्री गोपाल वर्मा, श्री अमृतलाल सेठिया, श्री चंद्रशेखर पांडे, श्री ललित स्वर्णकार, श्रीमती निर्मला स्वर्णकार, श्री राम प्रसाद सोनी, श्री गिरीश उपाध्याय, श्रीमती कपिला उपाध्याय, श्री सुरेश चंद्र थापा, श्री विष्णु वैष्णव, श्री उदय लाल टाक, श्री किशन टाक, श्री कैलाश चंद्र जैन, श्रीमती पुष्पा पालीवाल, श्रीमती नूतन बेदी, श्रीमती आजाद सोनी, श्रीमती गीता टाक, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती अमिता जानी, श्री राकेश कुमार शर्मा, श्री हरीश जोशी, श्रीमती कल्पना जोशी, श्री खुमाण उपाध्याय, श्रीमती जय श्री जोशी, श्री लीलाराम जोशी, श्री राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी इत्यादि प्रमुख थे
कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन सोनी सेवानिवृत्त तहसीलदार ने किया इस अवसर पर तारा संस्थान की संपूर्ण जानकारी श्रीमती अलका जैन द्वारा प्रदान की गई
कार्यक्रम के बीच बीच में स्वरांजलि ग्रुप के सुर साधकों द्वारा मनोहरी गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें श्री विकास स्वर्णकार ने बड़ी दूर से आए हैं... सुशील वैष्णव ने ड्रीम गर्ल.... योगेश उपाध्याय ने सूरज दूर गगन से.... गजेंद्र सोनी ने जिंदगी का सफर.... नेहा वैष्णव ने टूटे बाजूबंद री लूम.... क्षितिज चूलेट ने मैं हूं झूम झूम झुमरू... और गौरव स्वर्णकार ने तुझे सूरज कहूं या चंदा... तथा मोहन सोनी और नूतन वेदी ने जरा सामने तो आ ओ छलिए .... गाने गाकर वरिष्ठजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया
कार्यक्रम समाप्ति उपरांत तारा संस्थान की ओर से समस्त वरिष्ठ जनों एवं आगंतुक मेहमानों को स्वरूचि भोजन करवाया गया