logo

जंडियाला गुरु में पुलिस कर्मियों ने शहर के सभी बाजारों का किया दौरा, खुली हुई दुकानें करवाई बंद

जंडियाला गुरु (अमृतसर)। कोरोना के चलते सारे देश में पुलिस कर्फ्यू को लागू रखने के लिए दिन रात सेवा निभा रही है।  जंडियाला गुरु (अमृतसर) में भी पूरे देश की तरह ही कर्फ्यू को लागू रखने के लिए पुलिस दिन रात सेवा निभा रही है। बीती शाम जंडियाला पुलिस द्वारा जंडियाला गुरु के सभी बाजारों और सड़कों का दौरा किया गया और सभी लोगों को घरों में रहने की अपील भी की गई। इसी के साथ पुलिस कर्मियों ने सख्ती से खुली हुई दुकानों को बंद करवाया गया। 

बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘जंडियाला टाउन में दुकानें खुलने और लोगों का शाम के समय घरो के बाहर घूमने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते उनके द्वारा शहर का दौरा किया जा रहा है और इसी की साथ सख्ती से खुली दुकानें बंद करवाई जा रही है और बिना किसी जरूरी कार्य से घूमते हुए लोगों को घरों में ही रहने को कहा जा रहा है।’

मौके पर ए एस आई करनैल सिंह, ए एस आई रत्न सिंह, ए एस आई कुलदीप सिंह व अन्य मौजूद थे।

150
14705 views