हिंदू रक्षा दल ने आदेश धामा को बनाया नगर अध्यक्ष
हिंदू रक्षा दल ने आदेश धामा को बनाया नगर अध्यक्ष
खेकड़ा (बागपत)। आज दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस वे स्थित पाठशाला पर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पिंकी भैया जी के आगमन पर संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान खेकड़ा नगर के लिए आदेश धामा को हिंदू रक्षा दल का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष के पद ग्रहण करते ही सभी कार्यकर्ताओं ने "जय श्री राम" के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजीत यादव उर्फ छोटू, मोनू यादव, सन्नी गुप्ता, शुभम यादव, प्रिंस, अनमोल, विशाल, गौरव, लीलू, हिमांशु, लक्की, पराग, मोनू उर्फ़ जूली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पिंकी भैया जी ने कहा कि आदेश धामा के नेतृत्व में खेकड़ा नगर में हिंदू रक्षा दल की शक्ति और संगठन दोनों और मजबूत होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज सेवा और हिंदू एकता के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।