logo

स्वच्छता निरीक्षक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पीथमपुर के कचरा प्रसंस्करण स्थल का शैक्षणिक भ्रमण

नगर पालिका परिषद् पीथमपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल के निर्देशन में, स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाने हेतु इंदौर स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (AIILSG) में स्वच्छता निरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को नगर के वार्ड क्रमांक 01, तारपुरा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (कचरा प्रसंस्करण स्थल) का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को नगर स्तर पर संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कराना था ताकि वे भविष्य में नगर निकायों में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें।

कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण प्रक्रिया की जानकारी

भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या तथा स्वच्छता सहयोगी संस्था टीम डिवाइन के प्रतिनिधि श्री पंकज परिहार और श्री आशीष द्विवेदी ने विद्यार्थियों को नगर में प्रतिदिन संचालित 43 कचरा वाहनों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड से कचरा डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम के माध्यम से एकत्रित किया जाता है। नागरिकों को गीला, सूखा, हानिकारक एवं जैविक अपशिष्ट को अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे स्रोत पर ही कचरे का प्राथमिक पृथक्करण सुनिश्चित हो सके।

प्रसंस्करण स्थल की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन

विद्यार्थियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में पहुँचकर कचरे के वर्गीकरण, छंटाई, कंपोस्ट निर्माण, रिसाइक्लेबल सामग्री के पुनः उपयोग, एवं अवशिष्ट कचरे के वैज्ञानिक निपटान की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई।
टीम डिवाइन के विशेषज्ञों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा उपचारित कचरे का उपयोग खाद निर्माण, सड़क निर्माण सामग्री में मिश्रण, और पुनर्चक्रण योग्य वस्तुओं की पुनः प्राप्ति में किया जाता है।

सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। सभी प्रतिभागियों को हैंड ग्लव्स, मास्क और कैप प्रदान किए गए।
साइट पर स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी अधिकारी एवं स्वच्छता दरोगा श्री रमेश चौहान सहित पूरी टीम मौजूद रही।

विद्यार्थियों का अनुभव एवं संवाद

विद्यार्थियों ने प्रसंस्करण स्थल पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विस्तारपूर्वक दिया गया।
कई विद्यार्थियों ने बताया कि यह भ्रमण उनके लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार देखा कि नगर में कचरे के वैज्ञानिक निपटान की प्रक्रिया कितनी जटिल, योजनाबद्ध और जिम्मेदार ढंग से संचालित की जाती है। सभी को नगर पालिका द्वारा निर्मित जैविक खाद निः शुल्क उपहार स्वरूप दी गई।

उपस्थित अधिकारीगण एवं टीम सदस्य

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश सूर्या, स्वच्छता दरोगा श्री रमेश चौहान, श्री पंकज परिहार, श्री आशीष द्विवेदी, धीरज पवार, पिंटू राणा, रोहित सिंह, सचिन मौर्य, रवि परिहार, अंकित चौहान सहित नगर पालिका परिषद् पीथमपुर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर पालिका का उद्देश्य

नगर पालिका परिषद् पीथमपुर का लक्ष्य नगर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाना है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे भावी स्वच्छता निरीक्षक एवं अधिकारी व्यवहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

27
1316 views
1 comment