logo

दलित युवक पर पेचकस से प्राणघातक हमला दलित अधिकार केंद्र के प्रतिनिधिमंडल ने लिया जायजा।

रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी 7 नवम्बर।ग्राम काढा, थाना किशनगढ़ जिला अजमेर में दलित युवक पर जातिसूचक शब्दों के साथ प्राणघातक हमले की घटना सामने आई है। इस गंभीर घटना का दलित अधिकार केन्द्र के प्रतिनिधिमंडल ने आज मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।दलित अधिकार केन्द्र के मुख्य कार्यकारी एडवोकेट हेमन्त मीमरौठ के नेतृत्व में अजमेर जिला समन्वयक इन्दिरा सोलंकी, एडवोकेट पवन बैरवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता मातादीन रैगर ने ग्राम काढा पहुंचकर पीड़ित परिवार एवं स्थानीय समुदाय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 7 सितम्बर 2025 को शाम लगभग 5 बजे दलित युवक राजू मेघवंशी (निवासी काढा) अपने बच्चों को मेले से घर लौट रहा था, तभी बालापुरा के पास आरोपी भागचन्द जाट ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। इसके बाद उसने जातिसूचक गालियाँ देते हुए लोहे के पेचकस से प्राणघातक हमला किया और पत्थर से वार कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया दलित अधिकार केन्द्र के प्रतिनिधियों ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होना गंभीर लापरवाही है। केन्द्र ने प्रकरण में दोषपूर्ण जांच और पुलिस की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की है तथा उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है।

38
3020 views