logo

बोधगया में 235 एनसीसी कैडेट्स ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर दी सामूहिक प्रस्तुति

बोधगया स्थित विशाल बुद्ध मूर्ति अस्सी फीट परिसर में शुक्रवार को 6 बिहार बटालियन गया एनसीसी कार्यालय की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे लगभग 235 एनसीसी कैडेट्स ने एक स्वर में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार कीर्ति चक्र के कुशल निर्देशन में किया गया। कर्नल पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् मात्र एक गीत ही नहीं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा और राष्ट्रभक्ति की अमर प्रतीक है। इस गीत ने देश की आजादी के आंदोलन में नई ऊर्जा भरी थी और आज भी यह गीत देशवासियों को एकता, समर्पण और बलिदान की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और स्थानीय लोगों ने एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन, एकरूपता और सामूहिक प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बनाता है। मौके पर सुबेदार मेजर विक्रम सिंह, सुबेदार अरविंद, जीसीआई सुप्रिया, एसएमसी के एएनओ वीरेंद्र सिंह तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 गया के एएनओ मुख्तार अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

5
815 views