logo

मुंशी प्रेमचंद मंत्र पर आधारित, नाटक के माध्यम से अमीर और गरीब के भेदभाव को मिटाने का किया गया प्रयास

नई दिल्ली। मंडी हाउस क्षेत्र के सफदर हाशमी मार्ग स्थित श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम में मुंशी प्रेमचंद की कहानी "मंत्र" पर आधारित नाटक के द्वारा गरीब और अमीर के भेदभाव को मिटाने का एक प्रयास किया गया।
उक्त नाटक की कहानी एक अमीर और घमंडी डॉक्टर चड्ढा की है, जो एक गरीब भगत के बीमार बेटे को देखने से इनकार कर देता है। और गोल्फ खेलने चला जाता है, बाद में जब डॉक्टर के बेटे को साँप काट लेता है, तो वही भगत अपने "मंत्र" (शायद कोई झाड़-फूंक या जड़ी-बूटी के बारे में) के ज्ञान से उसकी जान बचाता है। यह कहानी अमीर और गरीब के बीच के भेदभाव और समय आने पर स्थिति के पलटने पर आधारित है।
उक्त नाटक के निर्माता निर्देशक आशीष शर्मा ने समाज में अमीर और गरीब के बीच भेदभाव को मिटाने का पूरा प्रयास किया है। नाटक के किरदार अंकुर, प्रियंका अग्रवाल, विनोद, आकांक्षा एकांश, देव, काजल, रघुवीर प्रणय, फरमान आदि ने कुशल अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी कलाकार का अभिनय अत्यंत प्रशंसनीय था।

9
1264 views