logo

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे वाराणसी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। उनके आगमन पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर) पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।




इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष एवं प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय, साथ ही कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे लगाकर पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया।


उपराज्यपाल के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और प्रशासन दोनों पूरी तरह सतर्क नजर आए। सुरक्षा और स्वागत की तैयारियां पहले से ही सघन रूप से पूरी कर ली गई थीं। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मनोज सिन्हा ने स्थानीय अधिकारियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात की और वाराणसी में चल रही तैयारियों तथा विकास परियोजनाओं की जानकारी ली।



कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि आज वाराणसी सिर्फ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि देश के तेजी से विकसित होते शहरों में एक प्रमुख उदाहरण बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प हुआ है और यहां विकास व विरासत का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ प्रोटोकॉल टीम भी मुस्तैदी से तैनात रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनोज सिन्हा का काशी से गहरा भावनात्मक लगाव है। वे जब भी काशी आते हैं, संगठन में नई ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा का संचार होता है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

20
1847 views