logo

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मथुरा में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,पैदल मार्च

मथुरा, 7 नवंबर 2025
(संवाददाता मोइनुद्दीन मथुरा ब्यूरो)

अखिल भारतीय समता फाउंडेशन और महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति, मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में आज दोपहर 1 बजे एक विशाल पैदल मार्च एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह मार्च राजकीय छात्रावास मथुरा से जिलाधिकारी कार्यालय तक संजय बीडीसी के नेतृत्व में निकाला गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बहन-बेटियों, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज पर बढ़ते जातिगत और सांप्रदायिक हमलों, शोषण एवं अत्याचारों के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी श्रीमती उषा जी (अतिरिक्त प्रभार मथुरा) को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की गई।

प्रदर्शन के दौरान उठी सरकार विरोधी आवाज़ें

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रमेश सैनी और अजय सनवाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और “उत्तर प्रदेश में जंगलराज” कायम है। उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति की महिलाओं और युवाओं पर हुए जाति आधारित हमलों के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के ठोस कदम उठाए जाएं।

लुकेश कुमार राही ने कहा कि मथुरा जनपद में युवाओं पर जानलेवा हमले और 9 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए अत्याचार से समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा, “सरकार में बैठे लोग बहन-बेटियों पर अत्याचार नहीं रोक पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार जातीय पूर्वाग्रह से ग्रसित अपराधियों को संरक्षण दे रही है और संविधान को ताक पर रखकर कार्य कर रही है।”

ज्ञापन की प्रमुख मांगे

ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न पांच मांगें रखी गईं:

1. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं।


2. जातिगत और सांप्रदायिक हमलों के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दी जाए।


3. महिलाओं, बालिकाओं और अल्पसंख्यक वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


4. जातीय भेदभाव से प्रेरित अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जाए।


5. राज्य सरकार की विफलताओं को देखते हुए वर्तमान सरकार को बर्खास्त किया जाए।



प्रमुख उपस्थितजन

प्रदर्शन में डॉ. भगवान सिंह, बृजलाल कॉमरेड, चित्रसेन मौर्य, संजय सैनी, राजेश कुमार, अनिल कुमार, रमेश सैनी, एड. अजय सनवाल, संजय बीडीसी, डॉ. अरुण कुमार, एड. अरविंद कुमार, गौरव कुमार, रंजीत बाटी, नरेश कुमार, सन्नी एडवोकेट, अंकित सागर, आकाश बाबू, अजय कुमार, कृष्णा सैनी आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “योगी सरकार मुर्दाबाद”, “न्याय दो – अत्याचार रोको”, “संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

5
9 views