logo

नव ग्राम भारती शिक्षा समिति नर्मदापुरम द्वारा संचालित सरस्वती शिशु परसवाड़ा बहरावन में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न

बनखेड़ी। नव ग्राम भारती शिक्षा समिति नर्मदापुरम द्वारा संचालित सरस्वती शिशु परसवाड़ा बहरावन में आज दिनांक 07/11/2025 को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आज के कार्यक्रम के अतिथि श्रीमति प्रतिभा राजपूत ( संयोजिका सप्त शक्ति संगम ) , श्रीमति राधा पटेल (समाजसेविका ) कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमति शीला पटेल ( भूमि दान दाता) के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अतिथि परिचय सुश्री प्रतिक्षा बारोलिया द्वारा किया गया। अथितियों का स्वागत सुश्री श्रध्या दीदी सुश्री शिक्षा दीदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तावना सुश्री प्रतिक्षा दीदी द्वारा रखी गई।कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के विषय में श्रीमति प्रतिभा राजपूत ने मातृशक्ति का मार्गदर्शन किया तथा भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के विषय में श्रीमति राधा पटेल ने मातृशक्ति का मार्गदर्शन किया। प्रेरणादाई महिलाओं के संदेश में रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, सावित्री बाई, अहिल्याबाई का उनकी वेशभूषा के साथ संदेश हुआ।प्रश्नोत्तरी हुई
कार्यक्रम का अनुभव बताते हुए मातृशक्तियों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का आभार सुश्री निकिता पटेल दीदी ने व्यक्त किया तथा श्रीमति प्रतिभा राजपूत दीदी ने मातृशक्ति को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री समीक्षा पटेल ने किया।

24
911 views