
खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मन को भी अनुशासित और एकाग्र बनाते हैं-डॉ रमापतिराम त्रिपाठी*
देवरिया। मेरा युवा भारत देवरिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) तथा स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड बैतालपुर के स्टार इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, डॉ. अभय मणि त्रिपाठी (प्रदेश संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश), पवन मिश्रा (जिला अध्यक्ष, किसान युवा मोर्चा), सर्वेश नाथ त्रिपाठी, राजेश निषाद (मंडल अध्यक्ष, बैतालपुर) अजय पांडेय सभासद, विकास त्रिपाठी एवं स्कूल के प्रबंधक तारकेश्वर यादव सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखते ही बनता था। प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।
कबड्डी (बालक वर्ग) में थापर इंटर कॉलेज विजेता तथा स्टार इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रही। वहीं खो-खो (बालिका वर्ग) में स्टार इंटरनेशनल स्कूल विजेता एवं आर.वी.वाई. की टीम उपविजेता रही।
लंबी कूद में मुरली मनोहर यादव प्रथम, विपिन गौतम द्वितीय एवं सचिन गौतम तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में सुहानी वाल्मीकि प्रथम, सलोनी चौहान द्वितीय तथा काजल यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
शॉटपुट थ्रो में विपिन गौतम ने प्रथम, सूरज यादव ने द्वितीय और नितेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो में अभय यादव प्रथम, नितेश यादव द्वितीय और मुरली मनोहर यादव तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मंडल में आकाश , धनंजय यादव जी, रवि जी एवं विशाल पटेल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि — “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मन को भी अनुशासित और एकाग्र बनाते हैं। खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित होती है। ग्रामीण क्षेत्र के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों में अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।”
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “मेरा युवा भारत” जैसी संस्थाएँ युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम में विश्वनाथ गुप्ता, अजीत यादव, सुधाकर, सत्यम, अनुप्रिया, सुवंगी, रोशनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवा खेलों के माध्यम से समाज में अनुशासन, एकता व सकारात्मक सोच का प्रसार करते हैं।
पूरा कार्यक्रम उत्साह, जोश और खेल भावना से परिपूर्ण रहे।