
रेडक्रॉस का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न।
आईएएस डॉ श्याम सिंह कुमरे बने चेयरमैन।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा का निर्वाचन गुरुवार 6 नवंबर 2025 को निर्विरोध सम्पन्न हुआ। यह निर्वाचन कलेक्टर जिला भोपाल एवं निर्वाचन अधिकारी के तत्वाधान में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा समिति नियम 2017 के प्रावधानों तथा माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देशों एवं अनुमोदन के अनुसार कराया गया। रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश की 47 जिला शाखाओं से निर्वाचित जिला प्रतिनिधियों के नाम प्राप्त होने के बाद राज्य स्तरीय पदों के लिए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चेयरमैन पद के लिए सिवनी के डॉ श्याम सिंह कुमरे पूर्व आईएएस, वाइस चेयरमैन पद के लिए रतलाम के श्री मनीष रावल तथा मानसेवी कोषाध्यक्ष पद के लिए बेतुल के श्री दीपेश मेहता ने नामांकन दाखिल किया। निर्धारित अवधि में अन्य कोई प्रत्याशी नामांकन नहीं दाखिल करने से तीनों पदों पर निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई तथा उसका प्रतिवेदन माननीय राज्यपाल महोदय को भेजा गया है। राज्यपाल महोदय द्वारा शीघ्र ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं 47 जिला शाखाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी और नई प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। ज्ञात हो कि डॉ श्याम सिंह कुमरे पूर्व आईएएस मध्यप्रदेश से ही हैं और इस पद पर पहली बार आदिवासी समाज से कोई व्यक्ति रेड क्रॉस सोसाइटी के पद पर निर्वाचित हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट विक्रांत सिंह कुमरे के पिता हैं डॉ श्याम सिंह कुमरे , IAS जो कि पूर्व में माननीय राज्यपाल महोदय के विधि सलाहकार भी रहे । जनजातीय वर्ग की चिंता उन्होंने राज्यपाल जी के मार्गदर्शन में रह कर लगातार की pesa, वनाधिकार जैसे कानून के गठन एवं क्रियान्वयन की चिंता भी करते रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि रेड क्रॉस के चेयरमैन पद पर किसी जनजाति व्यक्ति को जगह मिली है। आशा है कि इससे प्रदेश को विशेष कर जनजातीय क्षेत्रों में विशेष लाभ मिलेगा।