"विधायक, पहुँची शादी में"!
कपुरी :- आज 7 नवंबर 2025, विधानसभा क्षेत्र साढोरा गाँव रानीपुर निवासी श्री मान सिंह जी की पुत्री काजल व पुत्र रविंदर के शुभ शादी समारोह में साढोरा विधायक मैडम रेणूबाला जी पहुंचे व नवयुगल को आशीर्वाद दिया ।