logo

भिवाड़ी इकाई प्रथम ने शुक्रवार को RIICO यूनिट-1 के नवागंतुक RM वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शिव कुमार का स्वागत

लघु उद्योग भारती भिवाड़ी इकाई प्रथम ने शुक्रवार को RIICO यूनिट-1 के नवागंतुक RM वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शिव कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। संगठन ने भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए एक विस्तृत मांग पत्र भी सौंपा।

स्वागत कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती इकाई प्रथम के अध्यक्ष सरजीत यादव, सचिव आर.के. गुप्ता, यूनिट-2 के सचिव अजीत यादव और कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार उपस्थित थे। संगठन ने आरएम शिव कुमार से क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

RIICO पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप

मांग पत्र में भिवाड़ी को देश के प्रमुख औद्योगिक नगरों में से एक बताया गया है जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। संगठन ने RIICO पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कई समस्याओं का उल्लेख किया। इनमें सड़कों पर कचरे का अंबार और विशेषकर कहरानी रेलवे लाइन के पास गंदगी की समस्या शामिल है जिसे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की अनदेखी बताया गया।

जलभराव की समस्या से परेशानी

पत्र में रिलैक्सो चौक और चैंपियन चौक पर जलभराव की गंभीर समस्या का भी जिक्र किया गया है जिससे आवागमन बाधित होता है। औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें और गड्ढे भी एक बड़ी समस्या हैं जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। नालियां और नाले भी क्षतिग्रस्त हैं और नियमित रखरखाव के अभाव में सफाई व्यवस्था खराब है।

RIICO से संबंधित प्रशासनिक मुद्दों में अनुमतियों में सुधार,जमा प्रतिभूति राशि (सिक्योरिटी मनी) की त्वरित वापसी, इकाई किराए पर देने की प्रक्रिया में RIICO शुल्क को युक्तिसंगत बनाना और लघु उद्योगों को भूमि आवंटन में प्राथमिकता देना शामिल है।

कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग

अन्य मांगों में निदेशक बदलने पर एनओसी (NOC) में होने वाली देरी को समाप्त करना, साप्ताहिक समस्या रिपोर्ट लघु उद्योग भारती को उपलब्ध कराना और RIICO कार्यालय में दैनिक शिकायतों का रिकॉर्ड रखने के लिए समर्पित कर्मचारियों की नियुक्ति करना शामिल है।

समस्साओं के समाधान की मांग

अध्यक्ष सरजीत यादव और सचिव आर.के. गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में इन सभी समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर समाधान की मांग की गई है। लघु उद्योग भारती ने उम्मीद जताई है कि नए अधिकारी के नेतृत्व में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को आधारभूत सुविधाएं मिलेंगी और उद्योगों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा।

3
145 views