logo

पंचकुला मे घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, करीब ड़ेढ लाख का घरेलु सामान बरामद

पंचकूला/ 07 नवंबर:- पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम ने पिंजौर स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को पिंजौर निवासी एक व्यक्ति ने थाना पिंजौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता को पड़ोसी के माध्यम से इस चोरी की जानकारी मिली थी। शिकायत के आधार पर थाना पिंजौर में मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 को सौंपी गई।

क्राइम ब्रांच 19 इंचार्ज मुकेश सैनी की अगुवाई में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 नवंबर को आरोपी राहुल पुत्र जगदीश कुमार उर्फ जटकान निवासी मौलीजांगरा, चंडीगढ़, उम्र 23 वर्ष को टी-प्वाइंट टिपरा, कालका से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 5 नवंबर को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसके दौरान गहन पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया है जिसमें एक सैमसंग एलईडी टीवी और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

217
18864 views