logo

राष्ट्रगीत "वन्दे मातरम्" की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित।

राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित ।


रिपोर्टर -
भगवानदास शाह ✍️
बुरहानपुर मध्यप्रदेश

राष्ट्रहित में सहयोग के लिये हमेशा तत्प huर रहें- कलेक्टर श्री सिंह

बुरहानपुर/7 नवम्बर, 2025/-राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुरहानपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम परमानन्द गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह और देशभक्ति माहौल के साथ आयोजित रहा। इस ऐतिहासिक अवसर पर, जिलेवासियों ने राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास को याद किया और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन के साथ कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपस्थितजनों को ‘‘स्वदेशी अपनाएँ’’ की शपथ भी दिलाई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि, आज हम राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमें राष्ट्रहित में सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार ने राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।

आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतंर सिंह कनेश, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

51
4982 views