logo

सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा “बाढ़ प्रभावित विवाह योजना” के तहत बेटियों के विवाह का खर्च उठाया

▪️पहले चरण में 12 बेटियों के विवाह के लिए दिए गए 1-1 लाख रुपये के चेक: डॉ. एस.पी. सिंह ऊबराए

मल्लांवाला : 7 नवंबर –
समाज सेवा में अपनी अनोखी सेवा भावना और उदारता के लिए विश्व स्तर पर अलग पहचान बना चुके. "सरबत दा भला' चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ऊबराए ने ट्रस्ट की “बाढ़ प्रभावित विवाह योजना” के तहत मानवीय पहल करते हुए फिरोज़पुर ज़िले के बाढ़ प्रभावित गाँवों—फत्ते वाला, आले वाला, टल्ली गुलाम, रुकने वाला, महमूद वाला और टिब्बी रंगां आदि की 12 बेटियों के विवाह का संपूर्ण खर्च वहन कर एक मिसाल पेश की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. ऊबराए ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बाढ़ से प्रभावित गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग देने के लिए एक विशेष मदद योजना शुरू की गई है।इसी के तहत पहले चरण में 12 परिवारों को प्रत्येक विवाह के लिए 1-1 लाख रुपये के हिसाब से कुल 12 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।इन चेकों का वितरण ट्रस्ट की फिरोज़पुर जिला इकाई की प्रधान अमरजीत कौर छाबड़ा और उनकी टीम की उपस्थिति में गुरुद्वारा साहिब, फत्ते वाला में किया गया।इस अवसर पर सीएटेल (अमेरिका) इकाई के प्रधान पिंटू बाठ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने ही प्रभावित परिवारों को चेक सौंपे।
इस दौरान ज़ीरा से विधायक नरेश कटारिया और तहसीलदार परमपाल सिंह मल्लांवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बाढ़ प्रभावित परिवारों ने डॉ. ऊबराए और सरबत दा भला ट्रस्ट का हृदय से धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मीट प्रधान दविंदर सिंह छाबड़ा, कैशियर विजय कुमार बहल, जिला सलाहकार रंजीत सिंह राए, जिला सलाहकार बलविंदर कौर लोहके, महमवीर सिंह, रीडर गुरजीत सिंह, बलविंदर पाल शर्मा, तलविंदर कौर, राम सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों, तथा अमरीक सिंह नंबरदार (फत्ते वाला) सहित गाँव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

7
225 views