logo

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर का कार्य जारी

06_11_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_01
-----------------------------

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर का कार्य जारी

जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने नागरिकों से सर्वे में सहयोग की अपील की

राजसमंद। सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं के संबंध में जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष सर्वेक्षण कार्य किया जाता है। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चयनित ग्राम एवं नगरीय खण्डों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।

यह सर्वेक्षण कार्य आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधीन जिला सांख्यिकी कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है। सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिक जब सर्वे के लिए आपके पास आते हैं, तो वे गांव, शहर, परिवारों या व्यवसायों से सामाजिक-आर्थिक जानकारी एकत्र करते हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि संधारित सभी जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है तथा उसका उपयोग केवल सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। नागरिकों की निजता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।

जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने जिले के सभी सरपंचों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्धजनों, वेलफेयर सोसाइटीज एवं उद्यमी संगठनों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में लोगों को एनएसएस सर्वेक्षण के महत्व के बारे में अवगत कराएं और सहयोग हेतु प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि जब सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिक सर्वे के लिए आएं, तो उन्हें सही एवं पूरी जानकारी प्रदान करें, ताकि संकलित आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण एवं नीति-निर्धारण में किया जा सके।

--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

10
231 views