logo

ढाई घाट पर बड़ा हादसा टला – महिला ने दो मासूमों संग लगाई गंगा में छलांग, पुलिस की सतर्कता से तीनों की बची जान


शमसाबाद (फर्रुखाबाद)। गुरुवार दोपहर ढाई घाट गंगा पुल पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और गोताखोरों की सतर्कता से तीनों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भकुशी निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी अर्चना और दो बच्चों के साथ ससुराल जनपद हरदोई के सवाजपुर से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वे ढाई घाट पुल पर पहुँचे, तो अर्चना ने पति से बच्चों के लिए खिलौने लाने की बात कही। जितेंद्र बाइक खड़ी कर सामान लेने नीचे गया, तभी अर्चना ने अचानक तीन वर्षीय पुत्री आशिकी और एक वर्षीय पुत्र आशीष के साथ गंगा में छलांग लगा दी।

पुल के नीचे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और गोताखोरों ने तुरंत स्टीमर से नदी में कूदकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला और दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रमेश सिंह, मेला प्रभारी मिथिलेश यादव, देवेंद्र बहादुर सिंह, हरी प्रताप सिंह, नीलू कमल, दीपक साहू, राजेश सैनी, विपिन कुमार और नीरज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में महिला मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

15
1757 views