logo

घुमंतू अर्द्ध घुमंतुओं के लिए जन सुनवाई स्पेशल

आज पहली बार रेल मंगरा में केवल घुमंतू समुदाय के लोगों के कानूनी अधिकारों को दिलाने के लिए जनसुनवाई रखी गई उनमें सैकड़ों लोगों तो हाथों हाथ पट्टे दिए पेंशन का भी हाथों हाथ निस्तारण हुआ और शिकायत दर्ज हुए
घुमंतुओं में जैसे बागरिया, गाडोलिया लोहार, बंजारा, 32/33 समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया ।
उनके समुदाय के लिए
श्मशान घाट, और 50/100 सालों से बसे गांवों में पानी, सड़क, शिक्षा, गांव को रेवेन्यू विलेज बनाने की भी मांग उठी SDO के साथ
उसमें दिल्ली से पत्रकार विद्या जी, करीना, एक पोटली रेत की संस्थान तमिल नाडु चेन्नई से राधिका गणेश, निधि अनुराग जी दिल्ली से, ओर अलग अलग संस्थानों से लोग मौजूद रहे
गांव गांव गुम कर प्रचार पसार किया उनके हकों को दिलाने का भरपूर प्रयास किया
प्रशासन से SDM मैडम, और बोला बच्चों में नस्से की बढ़ती लत को रोकने पर भी भोला गया
BDO, ब्लॉक के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे दिन भर डॉ. भी मौजूद रहे पूरे दिन भर जांचे चलती रही

31
8748 views