logo

गांव के विकास में सरपंच व मेंबरों का योगदान............

हम बात करते हैं ग्राम पंचायत गुलावद के गांव नौरंगाबाद के सरपंच और मेंबरों की पिछले दो महीनो से ग्राम सभा नौ रंगा बाद की सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबरों के साथ सरपंच ने गांव में कुछ सुविधाओंको पूरा करने का वादा किया था 2 महीने बाद अभी तक सरपंच के द्वारा यह वादा पूरा नहीं हो सका बताया जा रहा है कि सरपंच ने गांव में लगाने के लिए लिए लाईटे तो खरीदी है लेकिन लाइटों को लगाने के वाले पाइप नहीं खरीदे1 महीने से लाइट आई रखी है लेकिन पाइप ना खरीदने की वजह से लाइट जो के तो रखी है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरपंच को सर्दियों का मौसम है जल्द से जल्द लगाने की कोशिश करनी चाहिए ।
रिपोर्टर

40
1754 views