
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया रोड शो कार्यकर्ताओं की उमड़ी जनसैलाब।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया रोड शो कार्यकर्ताओं की उमड़ी जनसैलाब।
खबर के मुताबिक गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रोड शो किया इस दौरान कार्यकर्ताओं की जनसैलाब उमड़ गई रोड शो के दौरान जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि कई दशक से बिहार की विकास के लिए मतदान करते आ रहे हैं लेकिन आज तक कोई भी सरकार आपके बच्चो के लिए पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम नही किया है लेकिन हमारा वादा है कि यदि बिहार में जन सुराज को एक मौका मिला तो आपके बच्चे को पढ़ाई और दबाई के लिए दूसरे प्रदेश में जाने की जरुरत बिल्कुल समाप्त हो जाएगी आपलोग गुरुआ विस क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को भारी मतो से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे तभी आपलोग की तमाम समस्याएं घर बैठे दूर हो सकती है। प्रशांत किशोर की रोड शो में जन सुराज के प्रत्यशी संजीव श्याम सिंह, राजीव श्याम सिंह, रमन श्याम सिंह, अमरसी बिगहा गांव के जन सुराज के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिंह, अमित सिंह, अक्षर सिंह, कामता पासवान, मधेश्वर चंद्रवंशी समेत हजारो कार्यकर्ता शामिल थे।