बिहार मे 121 सीटों पर हुई मतदान
*_🔴बिहार चुनावः 100 सीटें जीतेगी NDA_'*
_बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद BJP नेता और डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा-शांतिपूर्ण मतदान के लिए मैं प्रशासन, बिहार की जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं। जिस तरह बिहार के मतदाता बाहर निकलकर मतदान करने का काम कर रहे हैं। इससे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 4 से 5% अधिक मतदान हुआ है। बिहार की 121 सीटों में से करीब 100 सीटों के आसपास NDA जीत रही है।_