logo

शिव धर्म संगठन की ओर से दामिनी/निर्भया पथक शुरू करने हेतु सहायक पुलिस निरीक्षक श्री सागरजी कुंजीर साहब को ज्ञापन दिया गया।..

६ नवंबर २०२५.
करकंब गांव पंढरपुर शहर का सबसे अधिक आबादी वाला गाँव है और इस गाँव से कई छात्र रोज़ाना कॉलेज के लिए पंढरपुर आते-जाते हैं। और करकंब शहर में ५ स्कूल, ३ महाविद्यालय, और १ आईटीआई कॉलेज भी हैं। हालांकि कुछ युवक स्कूल और कॉलेज शुरू होने से पहले और छुट्टी होने के बाद में इस परिसर के बाहर और सड़कों पर छात्रों को परेशान कर रहे हैं, उस बदमाश युवकों को सब सिखाने लिए शिवधर्म संगठन ने आवाज उठाई हैं, इसी कारण आज शिव धर्म संगठन की ओर से दामिनी/निर्भया पथक शुरू करने हेतु सहायक पुलिस निरीक्षक श्री सागरजी कुंजीर को ज्ञापन दिया गया, ए.पी.आय कुंजीर साहब ने दामिनी पथक द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करेंगे और स्कूल, कॉलेजस शुरू होते समय और छुट्टी होते समय वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग करेंगे ऐसा आश्वासन दिया है, ज्ञापन देते हुए श्री पांडुरंगजी काटवटे, सागरजी देशमुख, श्री.अमोलजी शेळके, श्री.विजयजी लोंढे, श्री.सागर जी शेटे, तुषार जी देशमुख, श्री.विकासजी व्यवहारे, श्री.व्यंकटरमनजी देशमुख, और श्री.पांडुरंगजी शेटे आदी.उपस्थित थे

11
346 views
  
1 shares