logo

6 नवंबर से मध्यप्रदेश पुलिस पूरे मध्यप्रदेश में दो पहिया वाहन पर हेलमेट को लेकर सख्ती

आज से मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती*
*हेलमेट को लेकर मध्यप्रदेश में चलेगा अभियान, नहीं पहना तो कटेगा चालान,आज से दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट जरूरी*गाड़ी चालक हेलमेट नहीं पहनेगा तो कटेगा चालान*
गाड़ी के पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी*
भोपाल समेत सभी शहरों में की जाएगी दो पहिया वाहनों की चेकिंग*
अभियान में सबसे अधिक सख्ती भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर,उज्जैन में की जाएगीप्रदेश के इन पांच शहरों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में मौतों के मामले सामने आए हैं2024 में प्रदेश में करीब 14791 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई*
आंकड़ों में सामने आया प्रदेश में 80 फ़ीसदी वाहन चालक नहीं लगाते हेलमेट
पत्रकार नितिन अग्रवाल

9
8165 views