logo

महिला कृषकों को पोषण वाटिका हेतु प्रशिक्षण व निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी बहरिया द्वारा

बहरिया । आकांक्षी विकासखंड बहरिया में आज दिनांक 06- 11- 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एफपीओ संचालित जो बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कुछ कृषकों को एस एम सहगल फाउंडेशन के सहयोग से एफपीओ के कुछ कृषकों को पोषण वाटिका (किचन गार्डन) की खेती तकनीकी व जैविक ऑर्गेनिक किए जाए । जिसमे इस पोषण वाटिका के खेती करने वाले कृषकों को निःशुल्क प्रशिक्षण व 11 प्रकार की सब्जी बीज, नेट जाली के इस वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी बहरिया कविता त्रिपाठी के द्वारा किया गया जिसमें इस कार्यक्रम में उपस्थित सीएम फेलो डॉ अर्चना कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ सिंह , अंशुमान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर लाल यादव, एस एम सहगल फाउंडेशन लाल बहादुर (ए पी एल), अमर सिंह, आशीष द्विवेदी फील्ड असिस्टेंट, भारत लाल पटेल व ब्लॉक मिशन प्रबंधन सुबोध व एफपीओ समस्त डायरेक्टर व कृषक उपस्थित रहे इस वितरण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी बहरिया कविता त्रिपाठी के द्वारा उन सभी कृषक दीदी को अत्यधिक ऑर्गेनिक तरीके से खेती करना, एफपीओ में शेयर होल्डर जोड़ने, मशरूम की खेती व ग्राम पंचायत मीरकपुर के तालाब में मखाना की खेती हेतु चयन किया गया जिसमें उस ग्राम पंचायत के सचिव तालाब के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कराया गया और सभी समूह व एफपीओ पदाधिकारी के साथ मासिक बैठक ब्लॉक के हाल में किए जाने हेतु चर्चा हुआ जिससे समूह में जुड़े सभी सदस्यों की बैठक, ऋण संबंधित, रिवीलिंग फंड, कृषि संबंधित जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम सहगल फाउंडेशन के विशेषज्ञ द्वारा उन सभी कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका के खेती करने का प्रशिक्षण व बीज वितरण किया गया जिसमें उपस्थित कृषक संगीता पटेल, ममता बिंद, सुमन मौर्या, राधा देवी, माला यादव, पुष्पा, सावित्री यादव, नीतू मौर्या, सीता व लगभग 20- 30 महिला किसान प्रतिभाग किए और सभी उपस्थित कृषक बीज नेट प्राप्त करके प्रशंसा प्रकट किए ।

0
0 views