logo

ह्यूमन गैल्वनाइज़र अवॉर्ड समारोह 2025 में मोटिवेशनल गुरु हेमेन्द्र तोमर के साथ शिरकत करेंगे गीतकार दुर्गा कृष्णा

जयपुर : राजस्थान सूचना आयोग, झालाना
में होने वाले ह्यूमन गैल्वनाइज़र अवॉर्ड समारोह 2025 का आयोजन जय जननी संस्थान, सीओडीआइ वीमेंस ग्रुप एवं शक्ति सूत्र के द्वारा 9 नवम्बर 2025 को दोपहर 12.30 बजे से 5 बजे तक होगा जिसमें शिक्षक, चिकित्सक, लेखक सहित ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने विचारों, रचनात्मक कार्यों द्वारा दूसरों के जीवन को नई दिशा देने का काम किया है।
अर्थात व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में लगे धुरंधरों का होगा सम्मान।
आयोजक सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती शिवानी सिंह बैस व अनु गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवार्ड समारोह में लखनऊ से भारत तिब्बत समन्वय संघ के केंद्रीय संयोजक, वरिष्ठ पत्रकार व मोटिवेशनल गुरु हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर के साथ भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (युवा) दुर्गा प्रसाद सिंह (दुर्गा कृष्णा) एडवोकेट व लेखक जो सन 1934 में स्थापित ठाकुरद्वारा श्री ठाकुर जी महाराज श्री राम लक्ष्मण जानकी जी के प्रबंध न्यासी भी हैं और हिन्दी सिनेमा में बतौर गीतकार काम कर रहें हैं, शिरकत करेंगे।
आगे शिवानी ने कहा कि जयपुर में जय जननी संस्थान के आयोजन में जुटेंगे देश के दिग्गज जिसमें भारत तिब्बत समन्वय संघ इसमें बौद्धिक बल का सहयोगी है।

5
70 views