logo

रुदौली: घाघरा नदी के बंधे के समीप कोटरा गांव के आसपास भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन का वीडियो वायरल हुआ

वायरल वीडियो अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र का बताया गया है, जो गुरुवार की दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में बताया गया है कि रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटरा घाघरा नदी के बंधे के समीप भारी मात्रा में अवैध खनन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से ढुलाई किया जा रहा है, वायरल वीडियो में एक मशीन अवैध-खनन करती नजर आ रही है।

4
283 views