logo

न्याय पंचायत बहरौली में खेल प्रतिभाओं का जलवा, हुरहुरी में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न


बरेली /मीरगंज न्यूज़ -: न्याय पंचायत बहरौली के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय हुरहुरी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने फीता काटकर किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए श्री यदुवंशी ने कहा कि “खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का भी संचार होता है।

विजेता खिलाड़ियों ने बटोरी वाहवाही

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में वैभव (प्रा. वि. मासिहाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शनि (सिरोधी अंगदपुर) द्वितीय रहे।

100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में अंशी (कं. वि. करमपुर) ने पहला और रीता (प्रा. वि. मासिहाबाद) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग) में प्रदीप कुमार (कं. वि. बहरौली) प्रथम तथा धर्मेंद्र (कं. वि. जाम) द्वितीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग) में संध्या (कं. वि. करमपुर) ने प्रथम व नैंसी (उ. प्रा. वि. मासिहाबाद) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।


इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, ऊँची कूद, लंबी कूद सहित कई खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिक्षकों का सराहनीय योगदान

कार्यक्रम के सफल संचालन में अरविंद कुमार शर्मा (नोडल संकुल शिक्षक, न्याय पंचायत बहरौली) एवं सर्वेश कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ) के साथ
प्रमोद कुमार, नरेंद्र सिंह, मोहनलाल, ज्ञानेंद्र पांडे, ध्रुव विजय यदुवंशी, अनीता सिंह, विनीता शाक्य, मीना कुमारी, संतोष कुमार, जीतू शर्मा, संतोष यादव, उमेश चंद्र, कृष्णपाल, नंदकिशोर सहित अनेक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम की सफलता में कंपोजिट विद्यालय हुरहुरी के प्रधानाध्यापक जाहिद खान का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा l

37
1395 views