"विधायक, शादी में शामिल हुई"!
कपुरी :- आज 6 नवंबर 2025, साढौरा विधायक मैडम रेनू बाला जी भमनोली निवासी श्री रणबीर सिंह जी के पुत्र अनुज एवं हर्ष के शुभविवाह समारोह और रायपुर डमोली निवासी स्वर्गीय श्री विनोद कुमार जी के पुत्र विक्रांत सरपंच जी के शुभ विवाह ताज फॉर्म में पहुंचे, परिवार को शुभकामनायें व बच्चों को आशीर्वाद दिया !