logo

कुस्थान सुगराईन पंचायत बूथ संख्या 284,285,286,287 के मतदाताओं ने साफ संदेश जनप्रतिनिधियों को दिया है हमारे स्वाभिमान को खरीद नहीं सकते हैं।

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने बेहद चिंता जताते हुए कहा है कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के सुघराईन पंचायत के सुघराईन गांव में लोकतंत्र का सबसे बड़ा विरोध किया जा रहा गांव के चारों 284,285,286,287 बूथ संख्या 4:00 बजे तक पूर्ण रूप से मतदान बहिष्कार किया गया है। न कोई पोलिंग एजेंट पहुंचा न ही कोई मतदाता। गांव की गलियों में सिर्फ एक आवाज गूंज रही थी — “रोड नहीं तो वोट नहीं!” वर्षों से वादों की फेहरिस्त सुन-सुनकर थकी जनता ने इस बार चुप नहीं रहने का फैसला लिया। एक वर्ष से निर्वाचन आयोग भारत एवं बिहार बिहार सरकार दरभंगा जिला अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड़ विकाश पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी क्षेत्र का विधायक वर्तमान सांसद शांभवी चौधरी मंत्री अशोक चौधरी सहित सभी पार्टियों के नेताओं को गुहार लगा चुके जनताओ थक हार कर वोट वहिष्कार करने का निर्णय को सफल करते नजर आ रहे हैं। वही समाजसेवी व अधिवक्ता राहुल कुमार ने कहा चुनाव के समय नेताओं अधिकारियों वोट करने का गुहार लगा रहे हैं। चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों अधिकरियों जानताओ को इस कदर भूल जाते है तो सड़क कहा से याद रहेगा पिछले उप चुनाव में भी बिहार का सभी मंत्री हर जाती का मंत्री अपने अपने जातियों को झूठे प्रलोभन देकर वोट गिरावा लिया लेकिन दुबारा जब समस्या रखा तो पहचाना भी भूल गया बाढ़ के पानी से त्रस्त बारिश में कीचड़ और धूल भरी राहों पर रोज़ चलने वाली सुग़राईन पंचायत के जनताओ ने इस बार अपने वोट से संदेश दिया अब वादा नहीं,काम चाहिए। सुघराईन का यह मौन विरोध लोकतंत्र की गूंगी चीख है।जो नेताओं को याद दिला रहा है कि जनता अब सिर्फ वादों पर नहीं विकास पर भरोसा करेगी।

10
1292 views