महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा मिशन शक्ति 5.0 थीम: अनंता के तहत डिजिटल माध्यम से छात्राओं को किया गया जागरूक।
जनपद- अमेठीआज दिनांक 06.11.2025 को मिशन शक्ति’’ अभियान के तहत फेज-5.0 दिनांक-17.10.2025 को (मेगा इवेन्ट) महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रमुख सचिव महोदया उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत मिशन शक्ति’’ (फेज-05) की कार्ययोजना दिनांक 04.11.2025 से 08.11.2025 तक *अनंता थीम* के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी महोदय के /निर्देशन में उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव महोदय के आदेशानुसार मिशन शक्ति के तहत अनंताथीम पर आज दिनांक 06.11.2025 ब्लॉक बहादुरपुर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज , जायस जनपद अमेठी में जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति 5.0 के तहत अनंता (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान):समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानियों को प्रोजेक्टर (टी.वी) के द्वारा जनपद स्तर पर प्रचारित किया गया जिसमें योजनाएं को गोष्ठियों के माध्यम से भी जन जन तक पहुंचाया गया । जेन्डर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव द्वारा बालक एवं बालिकाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई जैसे कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन,योजनाओं की जानकारी दी गई। सुश्री जानवी गुप्ता द्वारा बच्चो मे खेल के माध्यम से होने वाले विकास की जानकारी को साझा किया गया और शिक्षा के साथ साथ खेल भी कितना जरूरी है शारीरिक मानसिक संतुलन ठीक रखने के लिए पर बच्चो के साथ चर्चा किया।आज के कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर सेंटर मैनेजर श्रीमती गायत्री देवी द्वारा बाल विवाह,हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका एवं छात्राएं के साथ हब फॉर इंपावरमेंट एवं वन स्टॉप सेंटर टीम उपस्थिति रहीं।