ब्रेकिंग न्यूज़ | कौशाम्बी कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक दर्दनाक मामले में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर
📰 ब्रेकिंग न्यूज़ | कौशाम्बीकौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक दर्दनाक मामले में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना से गाँव में मातम छा गया है।---क्या है पूरा मामला?बुधवार रात ग्रामीणों को घर से चीख–पुकार सुनाई दी। परिजनों ने कमरे का दरवाज़ा खोला तो युवती दुपट्टे के फंदे से झूलती मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका की शादी अप्रैल 2026 में तय थी, जिसकी तैयारियाँ भी चल रही थीं।लेकिन बताया जा रहा है कि युवती किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और इसी को लेकर वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी।---परिजनों के बयानपरिजनों के अनुसार, घटना वाली रात युवती ने अपने प्रेमी से लंबी फोन बातचीत की थी।इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।मृतका के पिता श्रीपत ने कहा:> “हमने उसकी खुशी के लिए रिश्ता तय किया था, हमें समझ नहीं आ रहा उसने यह कदम क्यों उठाया।”---पुलिस का पक्षइंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया:युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।कॉल डिटेल की जांच की जाएगी।प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी।पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।---ग्रामीणों का कहनाग्रामीणों के अनुसार, युवती पिछले कुछ दिनों से उदास और चुपचाप रहने लगी थी।---⚠️ सोशल अपीलयदि आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव से गुजर रहा है —खुद को अकेला न समझें।परिवार, दोस्त, या स्थानीय हेल्पलाइन से बात करना जीवन बचा सकता है।---हैशटैग#KaushambiNews #कौशांबी #Charwa #BreakingNews #UPNews #Prayagraj #Allahabad #ViralNews #LatestUpdate