logo

औरास उन्नाव: दर्दनाक हादसा, 'मौत के सोक्ते' में गिरे 2 बाइक सवार, 3 युवकों की मौके पर मौत!

उन्नाव बीती देर शाम उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के बरादेव तोंदा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।
​सर्विस रोड के किनारे बने एक सोक्ता (गड्ढे/नाले) में अनियंत्रित होकर दो बाइकें गिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मची चीख-पुकार!
​मृत्यु: 3 युवक (मौके पर मौत)
​घायल: 1 युवक (गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर)
​स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से 1 युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

​बाइट: संतोष कुमार सिंह C O बांगरमऊ ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

​⚠️ सवाल सड़क सुरक्षा पर: क्या इस सोक्ते पर कोई चेतावनी चिन्ह या बैरिकेडिंग थी? इस दुखद हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अधूरे निर्माण कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

​#Unnao #UnnaoAccident #RoadSafety #उन्नाव #सड़कहादसा #Aurasa #ViralNews

14
6250 views