logo

मेरठ की शिक्षिका व कवयित्री उषा रानी को रुड़की में मिला राष्ट्र विभूति सम्मान



जनपद मेरठ , गंगा नगर से उषा रानी व रामकुमारी को रुड़की में "राष्ट्र विभूती सम्मान 2025 "से सम्मानित किया गया।

मेरठ/रुड़की - रुड़की के इमली खेड़ा धर्मपुर स्थित फोनिक्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विभूति सम्मान का आयोजन 2 नवंबर 2025 को किया गया। यह आयोजन योगेश शिक्षा कला ट्रस्ट एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में योगेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया जिसमें संपूर्ण भारत से आने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।
आदरणीय संजय वत्स जी के अपूर्व योगदान से यह कार्य संभव हो पाया। मुख्य अतिथि शहीद ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे श्री किरनजीत सिंह संधू रहे। जिनके कर कमलों द्वारा यह सम्मान दिया गया। मेरठ जिले की शिक्षिका एवं कवयित्री उषा रानी कंपोजिट विद्यालय खाता विकास क्षेत्र मवाना, मेरठ को शिक्षा व साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। वरिष्ठ कवियत्री नीलम मिश्रा तरंग, सरिका मेहता, कविता मधुर, कविता कुसुमाकर, माला सिंह, दिनेश कुमार शांडिल्य, मंगल सिंह मंगल, मनमोहन भल्ला , गीता सचदेवा, राज रानी,सीमा गौतम आदि कवियों व शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी!

91
3950 views