logo

आजादी के 78 बरसों बाद में कुछ ग्राम विकास के लिए तरस रहे रोड और बहुत सी सुविधाओं से वंचित है ग्राम रोड के लिए महिलाओ ने सौपा ज्ञापन

नर्मदा पुरम जिले के तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम आज भी आजादी के 78 वर्ष बाद भी विकास के लिए तरस रहे है ग्राम बेरखेड़ी ग्राम पंचायत पांजरा के ग्रामवासी (ग्रामीण) महिलाओं के द्वारा जनपद पंचायत बनखेडी जिला नर्मदापुरम CEO महोदया को ग्राम बेरखेड़ी से पड़राई ठाकुर/ बिछुआ रोड तक रोड पूर्ण रूप से कच्ची है बहुत परेशानी होती है तो उसे पक्की रोड बनाने के लिया महोदया को ग्रामीण महिलाओं के द्वारा आवेदन दिया गयाक्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने मे परेशानियों का सामना करना पडता है जिसमे मुख्य रूप से सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

29
1645 views