logo

गोईलकेरा डेरवां चौक के समीप ट्रैक्टर चालको ने बालू लदे हाईवा को सड़क के बीचों बीच रोका

गोईलकेरा डेरवां चौक के समीप ट्रैक्टर चालको ने बालू लदे हाईवा को सड़क के बीचों बीच रोका. प्रशासन से कार्रवाई की मांग. गोईलकेरा प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से लंबे समय से अवैध बालू का धंधा फल फूल रहा है प्रखंड के भरड़िहा,पोकाम, पटनिया, मराश्रम आदि बालू घाटों से लंबे अरसे से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. राज्य सरकार वा स्थानीय प्रशासन अवैध बालू के धंधे को रोकने में अब तक बिल्कुल असफल रहा है. इधर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर गुटबाजी का दौर शुरू हो चुका है. आज बालू लदे हाईवा को बीच सड़क पर रोकने की घटना वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. स्थानीय प्रशासन एव माइनिंग विभाग को इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर अवैध बालू के उठाव से राज्य सरकार को हो रहे करोड़ों के भारी राजस्व के नुकसान पर अंकुश लगाने का कार्य करना चाहिए.

5
597 views