
मुरैना कलेक्ट्रेट में उद्योग संवर्धन पर महत्वपूर्ण बैठक — निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर
मुरैना कलेक्ट्रेट में उद्योग संवर्धन पर महत्वपूर्ण बैठक — निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर
संवाददाता — महेन्द्र सिंह लहरिया, मुरैना
मुरैना : मुरैना में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन और रोजगार सृजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थिति की समीक्षा की गई और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि “मुरैना की भौगोलिक स्थिति औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत अनुकूल है। यहां आगरा और ग्वालियर जैसे बड़े औद्योगिक शहर निकट हैं, जिससे जिले में रोजगार और निवेश की अपार संभावनाएं हैं।”
उद्योगों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को हरसंभव सुविधा दी जाए और उद्योगों के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम को अन्य योजनाओं से जोड़कर किसानों और उद्यमियों को अधिक लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करने को कहा।
टायर पायरोलिसिस यूनिट्स पर भी खास निर्देश दिए गए कि केवल वही इकाइयां स्थापित हों जो पर्यावरणीय मानकों का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण पर सख्त निर्देश
कलेक्टर ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के आदेश भी दिए गए।
उद्योगपतियों ने रखी समस्याएं
उद्योगपतियों ने ट्रैफिक जाम, ड्रेनेज और गार्बेज प्रबंधन, डंपिंग एरिया, वर्कर्स के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे रखे। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
जिले में औद्योगिक निवेश और रोजगार की स्थिति
औद्योगिक क्षेत्र मुरैना में 1150 लोगों को ₹4700 लाख का रोजगार
औद्योगिक संस्थान मुरैना में 60 लोगों को ₹270 लाख का रोजगार
ग्राम कुटरावली में 50 लोगों को ₹550 लाख का निवेश
जिले में मलखानपुरा, हिंगोनाखुर्द, गुलपुरा और देवरी में बड़े पैमाने पर औद्योगिक क्षेत्र विकास की प्रक्रियाएं प्रगति पर हैं।
स्व–रोजगार योजनाओं की प्रगति
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: 415 आवेदन, 83.52% वितरण
एमएसएमई प्रगति:
4919 लाख रुपए का निवेश
792 रोजगार सृजित
सूक्ष्म इकाइयों में 2347 लाख का निवेश, 707 रोजगार
GIS-2025 — निवेश प्रस्तावों की स्थिति
कुल प्रस्ताव: 12
उत्पादन शुरू: 1 इकाई
भूमि आवंटित: 4 इकाइयां
चिन्हांकन जारी: 5 इकाइयां
प्रस्तावित निवेश: ₹152.5 करोड़
रोजगार की संभावना: 354
उपस्थित अधिकारी
बैठक में एमपीआरडीसी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री अनिशा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, महाप्रबंधक उद्योग श्री बी.एल. मरकाम, एसडीएम श्री बी.एस. कुशवाह, एसडीओ फॉरेस्ट श्री मधु सिंह सिसोदिया, उद्योग विभाग प्रतिनिधि श्री संजय चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्योगपति उपस्थित रहे।
---
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुरैना को उद्योगों का हब बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं और आने वाले समय में जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।