खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा की पूज्य माताजी के दुःखद निधन के उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री
आज की प्रमुख खबर—खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा की पूज्य माताजी के दुःखद निधन के उपरांत आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अल्प समय के लिए आष्टा पहुँचे।आगमन पर कन्नौद रोड स्थित शीतल स्वीट्स पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा भी आष्टा पधारे। उनका स्वागत पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा के निज निवास पर सम्मानपूर्वक किया गया।इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।साथ ही प्रदेश में जारी विकास कार्यों की जानकारी भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के बीच साझा की गई।कार्यक्रम के दौरान सीहोर विधायक स्वदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सुराना, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, एवं पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।