logo

गाजे बाजे के साथ नाचते गाते निकली श्री रामा संकीर्तन की कार्तिक प्रभात फेरी


गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए कार्तिक मास की पवित्र फेरी ने आज लाल कुर्ती भ्रमण के साथ विश्राम लिया।
----------------------------------------
मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मंदिर लाल कुर्ती से 25 अक्टूबर 2025 से निरंतर निकली जा रही प्रभात फेरी ने धूम मचा रखी थी। और पूर्णिमा के दिन अत्यंत प्रसन्नता श्रद्धा एवं भक्ति के साथ ढोल नगाड़ा एवं बैंड बाजे की मधुर धुनों के साथ आज का वातावरण अविस्मरणीय हो गया जब कमलेश आर्या , पूनम मुकेश, वीनू मिर्ग, शकुन्तला ठाकुर,मंजू मारवाह,निर्मल विगमल, आशा असिवाल, रेनू दत्ता, झूम झूम कर कह उठी "राधा बदनाम हुई कान्हा तेरे लिए", "हम तो दीवाने तेरे राम नाम के" गाएंगे।
पूज्यपाद पंडित अंबुज मिश्रा जी , अभय मिश्रा, सुधीर वाजपई ने शंखनाद के साथ और समय अनुसार वह मंत्र उच्चारण के साथ प्रभात फेरी की कमान, पंडित राजेश शर्मा ,मुकेश कुमार व सुनील सहगल को सौंपी तथा सुबोध भार्गव , अशोक राजपाल, के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगे पटाखों के साथ प्रभात फेरी ने लाल कुर्ती वह जवाहर क्वार्टर का भ्रमण किया।
गद गद महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने सभी क्षेत्रवासियों का स्थान स्थान पर स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया प्रभात फेरी ने मंदिर प्रधान अशोक राजपाल के निवास पर विश्राम लिया प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा, पंडित राजेश शर्मा का सहयोग रहा

74
2663 views