logo

चुनाव आयोग द्वारा बारह राज्यों में SIR ,‌‌शुरू क्या आपका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में हैं ?

मुरादाबाद आप लोगो को एक जानकारि देनी है कि उ प्र Election Commission ने वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट साइड पर डाल दी है यानी UP में SIR की तैयारी शुरू हो गई हैं इसमें कुछ नहीं करना है में आपको एक लिंक दे रहा हूं जो आपको सीधे साइड पर ले जाएगा वहां से आपको अपने बूथ की pdf डाउनलोड करनी है और अपना या अपने बड़ो का वोट ढूंढना है अगर मिल जाता है तो बहुत बढ़िया उसका स्क्रीन शॉट लेकर प्रिंट निकलवाना है lSIR के फॉर्म में सिर्फ इसी प्रिंट को लगाना है अगर आपके पास ये है तो और कोई कागज नहीं देना lऔर जो लोग उस समय नाबालिग थे तो ज़ाहीर सी बात है उसका उस समय वोट नहीं होगा लेकिन आज वोट है तो वो अपने माता या पिता का 2003 की वोटर लिस्ट में नाम का स्क्रीन शॉट का फोटो लगा दें तो उनको भी इसके सिवा कुछ नहीं देना lलेकिन अगर किसी का नाम लिस्ट में नहीं है तो उनको वही डॉक्युमेंट्स देने होंगे जो बिहार मे मांगे गए हैं lतो अभी समय है उन डॉक्युमेंट्स को भी आप लोग तैयार कर सकते है l
वोटर की पहचान और नागरिकता की जाँच कैसे होगी?
जन्म तिथि जन्म - 1 जुलाई 1987 से पहले. 2003 की वोटर लिस्ट में नाम - है काग़ज़ात चाहिए 2003 की वोटर लिस्ट की फोटोकॉपी
जन्म - 1 जुलाई 1987 से पहले. 2003 की वोटर लिस्ट में नाम - नहीं
11 में से कोई 1 डॉक्यूमेंट
जन्म - 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच
अपना एक डॉक्यूमेंट
माँ या पिता का एक
जन्म - 2 दिसंबर 2004 के बाद
अपना एक डॉक्यूमेंट
माँ का एक डॉक्यूमेंट
पिता का एक डॉक्यूमेंट
चुनाव आयोग द्वारा मान्य कागज़ात की लिस्ट
जन्म प्रमाण पत्र 10वीं या कोई और पढ़ाई का सर्टिफिकेट
पासपोर्ट सरकार द्वारा दी गई ज़मीन या मकान के काग़ज़ात
जाति प्रमाण पत्र 1 जुलाई 1987 से पहले का सरकारी ID या सर्टिफिकेट मूल निवास प्रमाण पत्र या सरकारी नौकरी का पहचान पत्र या पेंशन का काग़ज़ परिवार रजिस्टर की नक़ल राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)वन अधिकार प्रमाण पत्र
लिंक
https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx

8
3278 views