
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
बीएलओ द्वारा फील्ड में फार्म वितरण कार्य को गति दी जाए — राठौड़
@ झालावाड़, 05 नवम्बर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं मैपिंग कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
राठौड़ ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में द्वारिकाधीश मंदिर के पास, डग क्षेत्र के ग्राम भिलवाड़ी, मनोहरथाना के असनावर तथा खानपुर के मण्डावर में फील्ड भ्रमण किया और बीएलओ एवं मतदाताओं से संवाद किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से उसके पूर्व निवास स्थान की जानकारी लेकर पुराने ईपिक नंबर के आधार पर नामों की मैपिंग सुनिश्चित की जाए। जिन मतदाताओं के पास ईपिक नंबर उपलब्ध नहीं हैं, उनके पुराने निवास स्थान के आधार पर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढे जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य तेज किया जाए तथा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर फॉर्म-6 एडवांस भी भरवाए जाएं। जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पा रही है, उनके नाम तलाशने में वालंटियर्स की सहायता ली जाए।
उन्होंने संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों श्रद्धा गोमे, रजत कुमार विजयवर्गीय एवं संबंधित ईआरओ को निर्देश दिए कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग कार्य पूर्ण किया जाए। प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्र, जहां मैपिंग कम है, वहां दो प्रशिक्षित वालंटियर्स लगाए जाएं।
राठौड़ ने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क स्थापित कर मतदाताओं को एसआईआर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर एवं प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।