logo

स्महरणालय सीतामढ़ी प्रेस विज्ञप्ति 05–11–2025 विधान सभा आम निर्वाचन — 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी– सह– जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डये एव

विधान सभा आम निर्वाचन — 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी– सह– जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डये एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन द्वारा सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र एवं ब्रजगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेयर टाइट सिक्योरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी से निगरानी हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा मतगणना केंद्र पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया गया। मतगणना को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सुरक्षा के माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, के साथ साफ –सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, वरीय ट्रेज़री ऑफिसर राजीव गुप्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल , नगर आयुक्त गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रशांत कुमार के साथ सभी तकनीकी विभागोभी अभियंता उपस्थित थे।

6
49 views